झारखंड की राजधानी रांची में नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. हैवानियत की इस घटना में पीड़िता का बॉयफ्रेंड मुख्य आरोपी है. वह उसे बाइक पर बैठा कर श्मशान घाट (girlfriend handed over to friends) के पास ले गया. वहां उसने युवती के साथ रेप किया, फिर उसे अपने चार दोस्तों के हवाले कर दिया. उन्होंने पीड़िता के साथ गैंगरेप की घटना की अंजाम दिया. सभी आरोपी जान से मारने धमकी देते हुए, उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए.

पांच आरोपियों ने किया गैंगरेप

मामला रांची के चान्हो थाना इलाके का है. पुलिस ने गैंगरेप की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें चान्हो थाना के ही मेलानी गांव का रहने वाले 20 वर्षिय मनीष उरांव और चोरेया गांव निवासी 25 वर्षिय पंकज उरांव है. इनके अलावा इस शर्मनाक घटना में शामिल 3 अन्य नाबालिक आरोपियों को को निरुद्ध कर लिया है. पुलिस के मुताबि, घटना में कुल 5 आरोपी शामिल थे. नाबालिग युवती से हुई इस घटना से लोगों में गुस्सा है. पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा.

पहले भी हो चुकी है घटना

झारखंड में नाबालिग बेटियों के साथ सामूहिक दरिंदगी की यह कोई पहली वारदात नही है. राजधानी रांची की घटना से पूर्व खुटी जिला के रनिया थाना अंतर्गत एक शादी समारोह से लौट रही, पांच नाबालिक (girlfriend handed over to friends) लड़कियों में से तीन लड़कियों को अपने कब्जे में लेते हुए, 18 नाबालिग दरिंदो ने उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने सभी आरोपियों को निरुद्ध करते हुए उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया था.

Share.
Exit mobile version