इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनम (from honeymoon to murder) को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स भी पुलिस की गिरफ्त में हैं. इसी बीच, मेघालय पुलिस ने इस वारदात की मास्टरमाइंड सोनम से पूछताछ की है. मेघालय पुलिस ने सोनम से राजा के साथ हनीमून, प्रेमी राज कुशवाह और मर्डर से जुड़े 13 तीखे सवाल किए, जिसका जवाब देते वक्त वह असहज हो रही थी. 

मेघालय पुलिस ने सोनम से पूछे ये सवाल
  1. आपने और राजा ने मेघालय का हनीमून कब प्लान किया था?
  2. वापसी की टिकट क्यों नहीं बुक की गई थी? क्या यह पहले से योजना का हिस्सा था?
  3. क्या आप शादी से पहले राज कुशवाह को जानती थीं? आपके बीच लगातार संपर्क के सबूत हैं।
  4. एन्क्रिप्टेड ऐप चैट से पता चलता है कि आप हनीमून के दौरान भी राज के संपर्क में थीं. आप दोनों किस बारे में बात कर रहे थे?
  5. आपकी लाइव लोकेशन आरोपी व्यक्तियों के साथ क्यों साझा की जा रही थी?
  6. 23 मई को मावलाखियात में आपको राजा और तीन हिंदी बोलने वाले पुरुषों के साथ देखा गया था. आप उनके बारे में क्या बता सकती हैं?
  7. स्थानीय गाइड अल्बर्ट पडे का कहना है कि आपने 22 मई को उसकी सेवा लेने से इनकार कर दिया और अगले दिन भी उसे टालती रहीं. ऐसा क्यों किया?
  8. अल्बर्ट ने जिन तीन लोगों की पहचान की है, वे वही हैं जिन्हें बाद में राजा की मौत से जोड़ा गया है. क्या उन्हें आपने या राज ने हायर किया था?
  9. पुलिस को राजा की स्मार्टवॉच और फोन से उनकी लोकेशन उन्हीं लोगों के साथ ओवरलैप होती मिली. जबकि आपकी ज्वेलरी नहीं छुई गई, लेकिन राजा का ₹10 लाख का सोना गायब है. आप इसे कैसे समझाती हैं?
  10. राजा की मां का कहना है कि वह मेघालय नहीं जाना चाहता था और आपके दबाव में गया था. क्या आपने उस पर ज़बरदस्ती की थी?
  11. शादी के वीडियो में आप रस्मों के दौरान असहज और (from honeymoon to murder) उदास दिख रही हैं. पहले भी आपने इस रिश्ते में रुचि नहीं दिखाई थी. फिर शादी क्यों की?
  12. जांच में आपके और राज कुशवाह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने के लिए पर्याप्त सबूत मिले हैं. आपका जवाब क्या है?
  13. क्या आपने राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी?

Share.
Exit mobile version