उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। नैनीताल में मास्क न लगाने वालों को जुर्माना भी देना पड़ेगा। देश में कोरोना की चौथी लहर (Fourth Wave Alert) को देखते हुए उत्तराखंड अलर्ट मोड में आ गया है। शासन के निर्देश पर नैनीताल जिले में गुरुवार से मास्क पहनना एक बार फिर अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क नहीं पहनने पर 500 से 1000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

इसे भी पढ़ें – मुजफ्फरनगर में दो परिवारों के आठ लोगों की हुई ‘घर वापसी’, गंगाजल से आचमन कराकर धारण कराया जनेऊ

Fourth Wave Alert – डीएम धीराज गर्ब्याल की ओर से जारी आदेश जिले में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। सार्वजनिक जगहों व घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही थूकने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी उप जिलाधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि जो व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और 500 से 1000 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा।

इसे भी पढ़ें – पीपीई किट पहनकर प्रदर्शन, कोरोनाकाल में रखे गए कर्मचारियों को हटाए जाने का विरोध

यहां बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करते हुए सभी राज्यों को अलर्ट रहने को कहा गया था। इसके तत्काल बाद ही कई जिलों में एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

Share.
Exit mobile version