वर्षों से अपने मूल निवास से दूर विस्थापन की जिंदगी जी रहे कश्मीरी पंडितों को मतदान के लिए दिल्ली में चार विशेष पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके जरिए वे अपने मूल निवास के संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार को वोट दे सकेंगे। इस संबंध में चुनाव आयोग ने हाल ही में अधिसूचना जारी की है।

इसे भी पढ़ें – PM मोदी के Mission South से द्रविड़ राजनीति गहरे संकट में : एस गुरुमूर्ति

दिल्ली में रहते हैं 60 हजार कश्मीरी पंडित

दिल्ली में कश्मीरी पंडितों की संख्या करीब 60 हजार है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से विस्थापित कश्मीरी पंडितों का मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को कहा गया है।

निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि विस्थापित कश्मीरी पंडितों के मतदान के लिए जम्मू में 21, उधमपुर में 1 और दिल्ली में 4 विशेष पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मतदाता 2 तरह से मतदान कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version