नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम का स्कूल पहली बार टॉप -10 में शामिल हुआ है। यह जानकारी निगम की महापौर शैली ओबरॉय ने दी। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के एक (First Time In Top Ten) संगठन की तरफ से 127 देशों में किए गए सर्वे के बाद एमसीडी के दिलशाद कॉलोनी स्थित प्रतिभा बालिका विद्यालय को कम्यूनिटी कलैबरेशन श्रेणी में वर्ल्ड बेस्ट स्कूल चुना गया है। महापौर ने कहा कि निगम के स्कूलों में दिल्ली सरकार के स्कूलों की तरह विश्वस्तरीय मॉडल लागू किया जाएगा। दिल्ली नगर निगम की AAP सरकार का स्कूल पहली बार टॉप-10 में शामिल हुआ है।

 इसे भी पढ़ें – फेसबुक पर प्लेबॉय व मसाज बॉय की नौकरी का विज्ञापन देकर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में परिवर्तन शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी सरकार की शिक्षा  प्राथमिकता है। दिल्ली सरकार के मॉडल को भी दिल्ली नगर निगम में लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को लेकर अभिभावकों की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई में सबसे ज्यादा योगदान अभिभावकों का ही होता है। इस स्कूल के संचालन में 65 फैमिली चैंपियन मदद करते हैं। इन फैमिली चैंपियन के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते भी हैं।इनकी तरह ही अपने बच्चों की ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए माता-पिता को ध्यान देना होगा।

इसे भी पढ़ें – ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के बहाने एनजीओ कार्यकर्ता से ठगी, आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

First Time In Top Ten – उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के स्कूलों के विश्वस्तरीय मॉडल को निगम में लागू किया जा रहा है। एमसीडी के स्कूलों में आने वाले छह माह में बदलाव देखने को मिलेगा। स्कूलों की इमारत से लेकर शैक्षणिक स्तर में बदलाव आएगा। वर्तमान में स्कूलों की इमारत, शिक्षक-छात्र अनुपात, सुरक्षा कर्मी नहीं है। इसको ठीक किया जाएगा।

Share.
Exit mobile version