हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंडी जिले में बादल फटने से आई बाढ़ की त्रासदी में अनाथ हुई 10 महीने की बच्ची नीतिका को “चाइल्ड ऑफ द स्टेट” घोषित किया है. इस घोषणा के बाद नीतिका की देखभाल और परवरिश की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. इसी दौरान बच्ची के शिक्षा का भी खर्च (child of the state) राज्य सरकार ही उठाएगी.
यह महत्वपूर्ण निर्णय मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत लिया गया है, जिसे 2023 में राज्य के अनाथ बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था. इस योजना के अंतर्गत, अनाथ बच्चों को आश्रय, भोजन, कपड़े, उच्च शिक्षा और कौशल विकास के अवसर मिलते हैं. इसके अतिरिक्त, 18 से 27 वर्ष की आयु के ऐसे अनाथ, जिनके पास रहने की जगह नहीं है या जो बेरोजगार हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलता है.


