पंजाब विधानसभा में आज से मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। वहीं, किसानों ने भी आज ही पंजाब विधानसभा कूच की तैयारी कर दी है। किसानों ने चंडीगढ़ में पक्का मोर्चा लगाकर धरना शुरू कर दिया है। किसानों को प्रशासन से चार दिन की अनुमति मिली है। किसान आज विधानसभा की तरफ कूच करेंगे और मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेताओं को मांग पत्र सौंपेंगे। किसान मुख्य रूप से कृषि नीति लाने के साथ ही कर्जा माफी, आत्महत्या पीड़ित परिवारों को मुआवजा व एमएसपी पर फसलों की खरीद की मुख्य मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में मनीष सिसोदिया की पदयात्रा जारी, मंगोलपुरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

पांच सितंबर के बाद तय होगी अगली रणनीति 

यूनियन ने कहा कि पांच सितंबर को बैठक के बाद ही अगली रणनीति को लेकर घोषणा की जाएगी। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सोमवार को सेक्टर-34 में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक महापंचायत करने का एलान किया है।

Share.
Exit mobile version