कृषि कानून को लेकर खडा हुआ आंदोलन लगातार केंद्र सरकार के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. 20-21 दिनों से चल रहे आंदोलन में एक के बाद एक कई किसानो की मौतों ने किसानों में और भी रोष भऱ दिया है। इसी कड़ी में किसान आंदोलन से जुड़े किसान बाबा राम सिंह ने सरकार के रवैया से नाराज होकर आत्महत्या कर ली ।

संत बाबा राम सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा. इससे पहले करनाल के सिंगड़ा में उनके अंतिम दर्शन करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। गुरुवार सुबह अकाली दल नेता सुखबीर बादल भी बाबा राम सिंह के गुरुद्वारे पहुंचे ।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में करनाल जिले के मशहूर संत बाबा राम सिंह जी की आत्महत्या पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की क्रूरता हर हद पार कर चुकी है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि सरकार को जिद छोड़कर तुरंत कृषि विरोधी कानूनों को वापस लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: अखिलेश को वापिस कुर्सी पर नहीं बैठने देंगे चाचा शिवपाल यादव !
सरकार भी अपने रुख पर अड़ी

उधर, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिल्ली की सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को ‘अपवाद’ बताया और कहा कि यह ‘एक राज्य तक सीमित’ है. हालांकि उन्होंने इस मामले के जल्द समाधान की उम्मीद भी जताई। तीन कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए तोमर ने कहा, ‘कृषि क्षेत्र में हुए हालिया सुधारों से देश में उत्साह का वातावरण है।