यूपी का मथुरा… सुबह के 4:30 बज रहे थे…दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर अचानक आग की तेज लपटें उठती हुई दिखाई दीं. तभी एक के बाद एक तेज धमाकों की आवाजें सुनाई देने लगीं. धमाकों की गूंज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों के लोग घबरा गए और दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे. वहां का मंजर देखकर सभी के (expressway accident) होश उड़ गए. ये हादसा बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे की माइलस्टोन-127 के पास हुआ.
इसे भी पढ़ें – बाराबंकी ऑनर किलिंग: कुल्हाड़ी से वारकर प्रेमिका का कत्ल! बॉयफ्रेंड का सनसनीखेज आरोप- ‘मां-बाप और बहनों ने की हत्या’
छह स्लीपर वोल्वो बसें, एक रोडवेज बस और तीन कारें आग की चपेट में आकर धू-धू कर जल रही थीं. अचानक लगी इस आग और धमाकों से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए, वहीं एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही उसकी लपटें और काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था. कोई बस से उतरने की जद्दोजहद कर रहा था तो कोई शीशा तोड़कर कूद रहा था. हर कोई अपनी जान बचान की कोशिश में था.
इसे भी पढ़ें – 4 करोड़ वोटर नाम कटने पर सियासी घमासान! विपक्ष का आरोप- ‘ये सब गैर-BJP समर्थक’
expressway accident – आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी पहुंच गई थी और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया. आग का ये तांडव जिसने भी देखा, वह कांप उठा. मौके पर मौजूद भगवान दास ने बताया कि गाड़ियां आपस में टकराईं तो ऐसा लगा जैसे बम फटा हो और तेज धमाके हुआ हो. पूरा गांव आनन-फानन में पहुंचा. एक और एक और शख्स ने बताया कि हादसे के बाद हमें आग का गुबार दिखाई दिया. लोग बसों की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर कूद रहे थे. हर तरफ चीख-पुकार मची हुई थी.


