नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में इंदिरा जी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इससे पूर्व श्री लवली ने शक्ति स्थल और सफदरजंग रोड़ स्थित शहीदी स्थल जाकर इंदिरा जी को पुष्पाजंलि अर्पित की। श्री अरविन्दर सिंह लवली ने लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर प्रदेश कार्यालय में उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें (Example Of Women Power) अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इसे भी पढ़ें – केजरीवाल की मंजूरी के बिना इतना बड़ा घोटाला नहीं हो सकता था : भाजपा

श्री लवली के अलावा इंदिरा जी और सरदार पटेल को पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता कृष्णा तीरथ, मंगतराम सिंघल, मुकेश शर्मा, भीष्म शर्मा, अलका लांबा, जय किशन, अमरीश गौतम, नीरज बसोया, विजय लोचव, वीर सिंह धींगान, जितेन्द्र कुमार कोचर, जयकरण चौधरी, आदेश भारद्वाज, दिनेश कुमार एडवोकेट, विष्णु अग्रवाल, धर्मपाल चंदेला, वीरेंद्र कसाना, मनोज यादव, निगम पार्षद समीर अहमद, हरी किशन जिंदल, मोहम्मद उस्मान, इन्द्रजीत सिंह, जे.पी. पंवार,
हरनाम सिंह, सुखबीर शर्मा, गोस्वामी, एस.के. पुरी, संदीप तंवर, ईश्वर बागड़ी, सुषमा यादव, जगजीवन शर्मा, महेन्द्र भास्कर, दीपक वशिष्ठ, संजय नीरज, राजीव कौशिक, विजय कुमार, डा0 एस.पी. सिंह, प्रवीण राणा, योगेश कश्यप, विपिन गौड़ और सुदीप मिश्रा ने भी पुष्पाजंलि अर्पित की।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली : पालम में घर में आग लगने से महिला की मौत; पति और दो बेटे भी झुलसे

Example Of Women Power – अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि नारी शक्ति की मिसाल इंदिरा गांधी देश की पहली और इकलौती महिला प्रधानमंत्री बनी, जिन्होंने हमेशा अखंड भारत के स्वरूप को और मजबूत बनाने के निर्णायक फैसले लिए, जिसकी बदौलत आज भारत का नाम विश्व के सर्वोच्च देशों की श्रेणी में आता है। प्रधानमंत्रित्व काल में इंदिरा जी की बेमिसाल विदेश नीति के फैसलों से ही भारतीयों को विदेशों में व्यापार करने और युवाओं को शिक्षा प्राप्त करने के नए रास्ते खुले।

Share.
Exit mobile version