नई दिल्ली : शास्त्री पार्क में बड़ी बहन साेनू (30) ने (Elder Sister Fired) छोटी बहन शुमाएला (20) पर तमंचे से गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली बहन को नहीं लगी, लेकिन चेहरे पर छर्रे लग गए। जब सोनू को लगा कि वह मरी नहीं तो उसने तमंचे की बट से हमला कर दिया। शुमाएला को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में सोनू को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें – एक माह के अंदर चांदनी चौक बनेगा जाम मुक्त, मल्टीलेवल पार्किंग की मिलेगी सुविधा
Elder Sister Fired – पुलिस के मुताबिक, शुमाएला अपने परिवार के साथ बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में रहती है। परिवार में पति नसीम व अन्य सदस्य हैं। नसीम जेल में बंद है। घर के पास ही शुमाएला की बड़ी बहन सोनू रहती है। परिवार में पति अशफक व अन्य सदस्य हैं। सोनू को शक था कि शुमाएला के पति से संबंध हैं। इसी बात पर दोनों में अनबन रहती थी।
इसे भी पढ़ें – भाजपा मेरी आवाज दबाने की कोशिश कर रही : राघव चड्ढा
आरोप है कि बुधवार शाम करीब 6:30 बजे शुमाएला के घर सोनू पहुंची और अंदर घुसते ही तमंचे से गोली चला दी। गोली के छर्रे शुमाएला के चेहरे पर लगे। इसके बाद साेनू ने तमंचे की बट से हमला कर दिया। शोरशराबा होने पर शुमाएला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर साेनू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सोनू तमंचा कहां से लाई।