बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार हर बार की तरह साल 2025 में भी कई सारी फिल्मों के साथ फैंस के बीच हाजिर होते नजर आएंगे. 2025 के शुरुआती दो महीने में ही अक्षय कुमार की 2 फिल्में (due to these 5 reasons) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. लेकिन अफसोस की बात तो ये है कि अक्षय को उनकी इन दोनों ही फिल्मों से काफी नुकसान झेलना पड़ा है. 2025 में भी एक्टर की फिल्मों के ना चलने का सिलसिला जारी है. पिछले एक दशक से अक्षय के खाते में कई बड़े प्रोजेक्ट आए हैं लेकिन इन फिल्मों में से कुछ ही फिल्में ऐसी रही हैं जो अच्छी कमाई कर सकी हैं.
due to these 5 reasons – इस साल आई उनकी स्काई फोर्स भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी वहीं दूसरी तरफ केसरी 2 का भी हाल बुरा नजर आ रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन सी 5 वजहें हैं जिनकी वजह से अक्षय कुमार की केसरी 2 का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सका.
तथ्यों के साथ खिलवाड़
अक्षय कुमार की ये फिल्म ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ नाम की किताब से प्रेरित है. इसमें कई सारे फैक्ट्स फिल्म की स्क्रिप्ट में ऐसे हैं जिन्हें काल्पनिक स्वरूप दे दिया गया है. इस बात का जमकर विरोध हो रहा है. फिल्म में दिखाया गया है कि जनरल डायर पर केस पंजाब में चल रहा है लेकिन हकीकत में इस केस की सुनवाई विदेश में हुई थी. फिल्म में जिस तरह से तथ्य बदले गए हैं इसे लेकर लोगों की नाराजगी भी सोशल मीडिया पर जाहिर हो रही है.
अक्षय-माधवन का टकराव हल्का
फिल्म में आर माधवन की कास्टिंग दमदार है. अजय देवगन संग शैतान में उनका टकराव शानदार था. लेकिन इसके बाद भी अक्षय कुमार के साथ उनकी केमिस्ट्री इस फिल्म में कुछ खास जमती नजर नहीं आई. पहले तो दोनों को स्क्रीन स्पेस भी काफी जरा मिला. इसके अलावा दोनों के संवादों में वो धार नहीं थी जो कोर्ट ड्रामा के दर्शकों को बांध सके.