आजकल कई लोगों में ओवरथिंद की समस्या देखने को मिल रही है. ये वो गंभीर समस्या होती है. जब कोई व्यक्ति किसी चीज के बारें में कुछ ज्यादा ही सोच लेता है. ऐसे लोग किसी भी चीज को लेकर (overthinks control) हमेशा नेगेटिव ही ख्याल रखते हैं. अगर उनके साथ किसी कोई घटना घट जाती है या कुछ उन्हें बोल दिया जाता है तो वो उसके बारे में इतना ओवरथिंक करते हैं उनकी रातों की नींद तक उड़ जाती है. साथ ही उनकी लाइफ भी इससे काफी डिसटर्ब हो जाती है.
सिर्फ इतना ही नहीं यही वो गंभीर समस्या है जब लोग ओवरथिंक करते-करते डिप्रेशन, एंग्जाइटी और पैनिक अटैक जैसी समस्याओं से घिर जाते हैं. जिससे सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. अगर आप भी ओवरथिंक करते हैं तो इसे कंट्रोल करने की जरूरत है.