दिवाली का त्यौहार एक अहसास है, रोशनी, सजावट, मिठाइयां और परिवार के साथ एंजॉय करना. इस खास मौके पर हर कोई अपने घर की सजावट करते हैं. इसके साथ ही दिवाली पार्टी का ऑर्गनाइज की जाती है या (dressing and makeup) फिर परिवार और दोस्त सभी लोग मिलकर एक साथ इस त्यौहार को एंजॉय करते हैं. महिलाएं और पुरुष अपने एथनिक आउटफिट्स और मेकअप के साथ अपना बेस्ट लुक पाने की कोशिश करते हैं. जिसकी लिए शॉपिंग भी पहले ही कर ली जाती है.
dressing and makeup – महिलाएं सूट, साड़ी, लहंगा या इंडो-वेस्टर्न पहन मेकअप कर तैयार होती हैं. लेकिन कई बार स्टाइलिंग की जुड़ी कुछ गलतियां आपके पूरे लुक को बिगाड़ सकती हैं. आइए जानते हैं दिवाली सेलिब्रेशन के लिए तैयार होते हुए आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.
दिवाली में पर ज्यादातर लोग एथनिक आउटफिट पहनते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा भारी लहंगा, साड़ी या शेरवाली पहनने कई बार असहज महसूस हो सकता है. जब आप दोस्तों या परिवार के साथ पार्टी कर रहे हें, दीये जला रहे हैं या पटाखों के आसपास हों, तो कंफर्टेबल कपड़े पहनना ज्यादा बेहतर ऑप्शन रहेगा. बहुत ज्यादा हैवी आउटफिट पहने से आपको थकान और सही से काम करने में परेशानी हो सकती है. इसलिए हल्के फैब्रिक में कढ़ाई या फिर किसी दूसरे वर्क में कपड़ों का चयन करें जो स्टाइलिश के साथ ही कंफर्टेबल भी हों. आप इंडो वेस्टर्न आउटफिट भी इस दिन ट्राई कर सकती हैं. जिससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा.

मेकअप और आउटफिट के साथ ही सही हेयर स्टाइल भी बहुत जरूरी है. कई बार लोग अपने हेयर स्टाइल पर ध्यान नहीं देते हैं. वह स्टाइलिश आउटफिट तो पहन लेते हैं, लेकिन उनका हेयर स्टाइल वही रहता है, जिससे उनका लुक में कुछ अलग नहीं लगता. इसलिए अपने आउटफिट और फेस कट के मुताबिक हेयर स्टाइल का चयन करें. साड़ी पहन रही हैं, तो बन बनाकर बालों में गजरा या एथनिक हेयर एक्सेसरीज लग सकती हैं.