नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और (District Officers Conference) दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को विधान सभा चुनाव को लेकर ‘आप’ की तैयारियों के बारे में बताया।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली दंगे से जुड़े केस में खालिद सैफी को बड़ा झटका, मुकदमा खत्म करने की याचिका खारिज

District Officers Conference – गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार सक्रिय है। पिछले दिनों हम लोगों ने पहले चरण में सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिल्ली सरकार द्वारा किए कामों के साथ ही साथ विधानसभा क्षेत्र के अंदर विकास कार्यों से जनता को अवगत कराया। इस दौरान ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम किया गया।” उन्होंने कहा कि अब आगामी विधानसभा को देखते हुए बूथ स्तर पर बैठक की जाएंगी। जिन लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समय देने के लिए जिम्मेदारी ली। ऐसे लोगों की बूथ कमेटी के गठन का काम कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें – चिराग दिल्ली में डीजे बजाने को लेकर भिड़े आप नेता और पुलिस वाले, जमकर हुई हाथापाई

गोपाल राय ने कहा, “आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों को बढ़ावा देने के लिए आप बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए 11 नवंबर से ‘जिला पदाधिकारी सम्मेलन’ शुरू करने जा रही है। इस सम्मेलन को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी।

Share.
Exit mobile version