दिल्ली की हवा पिछले कई दिनों से लगातार खराब है. आज शुक्रवार को भी राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है और यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 384 दर्ज किया गया. वायु प्रदूषण को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रदूषण को लेकर संसद में चर्चा कराए जाने (issue of pollution) की मांग की है तो आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एयर प्यूरीफायर से जीएसटी हटा दिया जाए.
राष्ट्रीय राजधानी की हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो रहा है और लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है. प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी केस चल रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, “मैं जिस भी मां से मिलता हूं, वह मुझसे यही कहती है- उसका बच्चा जहरीली हवा में सांस लेकर बड़ा हो रहा है. वे थके हुए, डरे हुए और गुस्से में हैं.”
इसे भी पढ़ें – यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा! दिल्ली से बनारस जा रही बस पलटी, कई यात्री अस्पताल में भर्ती


