कर्नाटक के बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक युवक को नकली नोट छापने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम कृषि माली बताया जा रहा है. आरोपी सिर्फ 23 साल है. आरोपी एक कपड़ा व्यवसायी का बेटा है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी कमर्शियल स्ट्रीट पुलिस ने (did not get money from home) की है.

 did not get money from home – इसके बाद उसको उसके घरवालों ने खर्च के लिए पैसे नहीं दिए. बाद में जब उसे लगा कि उसके पास पैसे कम रो रहे हैं, तो उसने नकली नोट छापने की योजना बनाई. उसने नोट छापने के लिए होटल में कमरा बुक किया. बाद में जब रूम बॉय कमरे की सफाई करने आया तो ये सारा मामला सामने आया. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने नोट छापने के लिए ऑनलाइन होटल में कमरे की बुकिंग की.

नकली नोटों से बिल का भुगतान किया

आरोपी कृष माली नकली नोट छापने के लिए अपने बैग में प्रिंटर और स्कैनर लेकर होटल गया. फिर होटल के रूम में बैठकर ही 500 रुपये के नकली नोट छाप दिए. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक जून को कमरा बुक किया. बाद में 7 जून को होटल से चेकआउट किया. चेकआउट करते समय उसने नकली नोटों से होटल के बिल का भुगतान किया.

कमरे की सफाई करते समय मिले नकली नोट

इसका पता रूम बॉय को चला. दरअसल, रूम बॉय को आरोपी के कमरे में सफाई करते समय डस्टबिन में कुछ नोट मिले, जिसकी सूचना रूम बॉय ने तुरंत होटल मैनेजर को दी. बाद में होटल स्टाफ को शक हुआ तो उसने कृष माली द्वारा दिए गए पैसों की जांच की तो पता चला कि वो नोट नकली हैं. यही नहीं जिस कमरे में आरोपी ठहरा था, वहां सफेद चादरों में बंडल और नकली नोटों के टुकड़े मिले.

Share.
Exit mobile version