रणवीर सिंह की फिल्म धुंरधर इस वक्त चर्चा में बनी हुई है. रिलीज के बाद से फिल्म लगातार कमाई कर रही है. फिल्म का हर सीन फैंस को खूब पसंद आया है. फिल्म की शूटिंग भी कई अलग-अलग लोकेशन पर हुई है, जिसमें से एक है बैंकॉक. धुंरधर फिल्म के कई सीन बैंकॉक में शूट किए गए हैं, जिन्हें बड़े पर्दे पर बड़े शानदार तरीके से उतारा गया है. बैंकॉर एक ऐसा डेस्टिनेशन है, जहां भारतीय खूब ट्रैवल करते हैं. इसकी सबसे खास बात ये है कि ये काफी (new tourist hotspot) सस्ता है और कम बजट में आपका विदेश घूमने का सपना पूरा करता है.
new tourist hotspot – यहां की शानदार नाइट मार्केट, खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन और मजेदार स्ट्रीट फूड, ये सब मिलकर इसे एक परफेक्ट वेकेशन स्पॉट बनाते हैं. अगर आप भी बैंकॉक जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम आपको बताएंगे, बैंकॉक के स्टे, खाना और आने जाने का बजट कितना है.


