दिल्ली वालों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है, जहां दिल्ली का ओवरऑल AQI 300 पहुंच गया है. हालांकि, वायु गुणवत्ता अभी भी खराब श्रेणी में ही है, लेकिन पहले से थोड़ी राहत जरूर मिली है. आज (AQI again increased) दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 से नीचे भी है, जहां ऑरेंज अलर्ट है. वहीं कुछ इलाके अभी भी रेड जोन में हैं, जहां 300 के पार ही AQI बना हुआ है.
नवंबर के आखिरी दिन दिल्ली की हवा में सुधार हुआ, जहां 20 दिनों बाद पहली बार औसत AQI 300 से नीचे 294 दर्ज किया गया. यह आंकड़ा पिछली 400-450 की स्थिति से बेहतर है, लेकिन इसे सिर्फ आधी राहत माना जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों के अनुसार, 0-50 AQI सुरक्षित है, जबकि भारत में 0-100 संतोषजनक माना जाता है. इस लिहाज से 294 का AQI अभी भी बहुत खराब श्रेणी में आता है यानी हवा अभी भी जहरीली है.
AQI again increased – जहां 30 नवंबर को रेड जोन में सिर्फ तीन इलाके थे. आज, सोमवार को फिर से 21 इलाके रेड जोन में आ गए हैं. हालांकि, कुछ इलाकों में 300 से कम AQI है, जहां ऑरेंज अलर्ट है. यानी हवा यहां भी खराब श्रेणी है. इनमें आया नगर में 251 AQI दर्ज किया गया, जबकि IGI एयरपोर्ट पर 248 रहा. लोधी रोड का स्तर 264 और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का 267 रहा. नजफगढ़ में यह बढ़कर 271 तक पहुंच गया. नॉर्थ कैंपस में 278, नरेला में 282 और अलीपुर में 285 का स्तर रिकॉर्ड किया गया. वहीं, ओखला में 297 AQI है.


