Delhi Police को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने रविवार को प्रतिबंधित संगठन स्टुडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के एक 47 वर्षीय सदस्य हनीफ शेख को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 22 वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, हनीफ शेख को 2002 में भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था।

इसे भी पढ़ें – आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

महाराष्ट्र से पकड़ा गया आतंकी

उसे 22 फरवरी को महाराष्ट्र के जलगांव जिले के भुसावल से पकड़ा गया, जहां वह एक अलग पहचान के तहत एक उर्दू स्कूल में शिक्षक था। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डिप्टी कमिश्नर आलोक कुमार ने दावा किया कि हनीफ सबसे कुख्यात और वॉन्टेड सिमी आतंकवादी है,

इसे भी पढ़ें – दिल्ली सीट शेयरिंग की फाइनल डील पक्की!, AAP-कांग्रेस क्या में बन गई बात?

जो देशभर में प्रतिबंधित संगठन की विभिन्न गतिविधियों में शामिल था। बता दें, पुलिस ने बताया कि हनीफ शेख ने जिस सिमी पत्रिका का संपादन किया, उसमें उसका नाम हनीफ हुडाई छपा था, यह पुलिस के पास उपलब्ध एकमात्र सुराग था, जिससे उसका पता लगाना मुश्किल हो गया था।

Share.
Exit mobile version