लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर अब इंडिया गठबंधन भी सीट शेयरिंग पर तेजी से काम कर रहा है। पहले यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे की डील पक्की हो गई है। वहीं अब इसी कड़ी में दिल्ली में भी रास्ता साफ हो गया है।
इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में SC के फैसले पर गोपाल राय बोले- ‘सत्ता के अहंकार में BJP’
AAP-कांग्रेस में बनी सहमति
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर आपसी सहमति बन गई है। 4 सीटों पर आप और 3 सीटों पर कांग्रेस गठबंधन के तहत उम्मीदवार उतारेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच हालांकि एक सीट को लेकर पेंच फंसा है, लेकिन सूत्रों की मानें तो जल्द अब उसका भी निपटारा हो जाएगा।