भारत में Delhi-NCR समेत जम्मू कश्मीर और पंजाब में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जैसे ही भूकंप के महसूस हुए तो लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद था. बता दें कि, भूकंप 2 बजकर 50 मिनट पर आया.
इसे भी पढ़ें – सातवीं बार इंदौर बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, राज्यों में महाराष्ट्र ने मारी बाजी
दिल्ली में भूकंप को लेकर जारी हो चुकी है चेतावनी
वहीं, इससे पहले ही एक्सपर्ट Delhi-NCR के भूकंप को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर चुके हैं. उनका कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है. हालांकि ये कब आए, इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई.
इसे भी पढ़ें – MV LILA NORFOLK जहाज हुआ हाईजैक, भारत के 15 क्रू मेंबर्स हैं सवार
पड़ोसी देश में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
भारत के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. वहीं, इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद था.