दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान लुधियाना में होटल रैडीसन ब्लू एमबीडी में कारोबारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि हम लोग आज वोट मांगने नहीं आए। हम केवल जनता में वोट के समय में नहीं जाते बल्कि हमेशा ही संपर्क में रहते हैं। हम आपकी समस्याएं सुनने और मिलकर पंजाब के विकास को चर्चा के लिए आए हैं।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि साल 1988 में मैंने मारूति उद्योग में ट्रेनिंग की थी। वहां जपानी कंपनी में सुझाव बॉक्स स्कीम थी। सबसे नीचे वर्कर से उनके इंप्रूवमेंट के लिए जानकारी हासिल करना लक्ष्य था। सरकारी कार्यालय में भी सुझाव पेटी दिखाई देती है। लेकिन न तो खुलती और न ही कोई पढ़ता है। गौरतलब है कि पंजाब सरकार की ओर से पिछले कुछ महीनों में इंडस्ट्री के लिए कई तरह के बदलाव किए गए हैं।

टोल फ्री नंबर के लिए पंजाब सरकार की तारीफ

उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य में एक टोल फ्री नंबर पर सुझाव मांगे, जिसके अच्छे नतीजे सामने आए। डेढ़ हजार सुझावों को मुख्यमंत्री और चीफ सचिव ने देखकर इंडस्ट्री के लिए बदलाव किए हैं।

‘पंजाबी हर चीज में तेज हैं…’

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि अबतक 57 सुविधाओं के जरिए इंडस्ट्री की समस्याएं हल करने का प्रयास किया गया है। इंडस्ट्री सरकार से फ्रेंडली पॉलिसी बनने के साथ-साथ लागू करने पर सरकार को पसंद करती है। हम कहने के बजाए लागू कर ही बताते हैं। पंजाबी हर चीज के लिए तेज हैं, जर्मनी वाले रिफलेक्टर तक लुधियाना की कंपनियों ने बना दिए।

सीएम मान ने कहा, “पूरे पंजाब के फोकल प्वाइंट की लाइटें, सीवरेज और सड़कें बेहतरीन बनाई जाएंगी। इंडस्ट्री एरिया में पुलिस चौकिंया बनाएंगे। लुधियाना में 6 चौंकियां बनाई जाएंगी। अनआथोराइजड लेबर कालोनियों में बिजली के मीटर तत्काल लगाए जाएंगे। बेसमेंट में कुछ बनाने के लिए माइनिंग एक्ट सहित भारी फीस ली जा रही है। इसे खत्म किया जाएगा।”

Share.
Exit mobile version