लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व लखनऊ पूरब विधानसभा (Death Of Former Minister)से विधायक आशुतोष टण्डन का गुरूवार को निधन हो गया। वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। लखनऊ के मेदांता हास्पिटल से उनका उपचार चल रहा था। आशुतोष टंडन के निधन की पुष्टि करते हुए मेदांता हास्पिटल, लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डाक्टर राकेश कपूर ने बताया कि टंडन लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज मेदांता लखनऊ में चल रहा
था। आज दोपहर उन्होंने 12 बजकर 7 मिनट पर अंतिम सांस ली।लखनऊ के सांसद और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विधायक आशुतोष टण्डन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ें – पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद 11 बदमाश गिरफ्तार, महंत की हत्या करने आये थे
Death Of Former Minister – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक आशुतोष टंडन उर्फ़ गोपालजी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ। राजनाथ सिंह ने एक्स पर कहा कि गोपालजी का राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था। पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे। दुःख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्ति करता हूँ। ओम शान्ति।
इसे भी पढ़ें – उगाही कर रहे पुलिस कर्मियों को विधायक ने रंगे हाथ पकड़ा, एसपी ट्रैफिक से जतायी नाराजगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टंडन के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर कहा, “उ.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, श्री आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है। एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।” आशुतोष टंडन मध्य प्रदेश और बिहार के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे थे।