मेरठ : जिले के पंचगांव पट्टी अमर सिंह गांव में रविवार की रात एक युवक ने एक युवती के घर में घुसकर उसे कथित तौर पर गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली और घटनास्थल पर ही दोनों की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक का नाम मनीष (25) पुत्र श्रीचंद है, जबकि (Death Of Boyfriend And Girlfriend Due To Gunshot) युवती का नाम विधि (21) है जो युवक के पड़ोस में रहती थी।

इसे भी पढ़ें – NCERT ने हटाया गया ‘बाबरी मस्जिद’ का नाम, तीन गुंबद वाला ढांचा लिखा

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि रात करीब दो बजे थाना भावनपुर पुलिस को सूचना मिली कि पंचगांव पट्टी में एक युवक ने युवती के घर में घुसकर उसे गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरु कर दी है।

इसे भी पढ़ें – ओमप्रकाश राजभर के बगावती बयान पर अनिल राजभर का पलटवार, दी नसीहत

Death Of Boyfriend And Girlfriend Due To Gunshot – भावनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि युवक के घरवालों ने हाल ही में उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी, जबकि वह शादी करना नहीं चाहता था। संभवतः इसलिए उसने युवती की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।

Share.
Exit mobile version