आधुनिकता के इस दौर में साइबर फ्रॉड एक जटिल समस्या बनती जा रही है. इसने आम से लेकर खास हर किसी को अपना शिकार बना लिया है. हाल ही में साइबर ठगों ने झारखंड की राजधानी रांची के डीसी आईएएस अधिकारी (cyber fraud) मंजूनाथ भजंत्री के नाम पर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर आम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज ठगी की कोशिश की थी.
cyber fraud – अभी यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था. इसी बीच साइबर ठगों ने बेहद ही अजीबो गरीब ढंग से राज्य की पांकी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता को अपना शिकार बना लिया. पहले कुशवाहा शशि भूषण मेहता को गाड़ी की नीलामी में भाग लेने का झांसा देते हुए ठगों ने खुद को जीएसटी कस्टम अधिकारी बताया. फिर ठगों ने विधायक से कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के मालदा में कई गाड़ियां जब्त की हैं.