कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी पार्टी और सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। बता दें कि शपथ समारोह के लिए राज्यसभा में विपक्ष के नेता को भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने कल देर रात निमंत्रण दिया था।

ये भी पढ़ें – रामोजी समूह के प्रमुख चेरुकुरी रामोजी राव का निधन

तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वह दो पूर्ण कार्यकाल पूरा करने के बाद तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने के जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे। इस मेगा इवेंट के लिए सभी सुरक्षा उपाय किए गए हैं। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां तैनात की जाएंगी।

Share.
Exit mobile version