तुर्की के इस्तांबुल में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रही लंबी अवधि की शांति वार्ता बिना किसी ठोस नतीजे के समाप्त हो गई. न्यूज एजेंसी Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के बीच (conflict is not averted) हालिया सीमा संघर्षों के बाद यह बातचीत बेहद अहम मानी जा रही थी, लेकिन अब इसके विफल होने से क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका गहरी हो गई है.
conflict is not averted – दोनों देशों के प्रतिनिधि हाल के हफ्तों में हुई घातक झड़पों के बाद सुलह की दिशा में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. अक्टूबर की शुरुआत में अफगान और पाकिस्तानी बलों के बीच सीमा पर भीषण गोलीबारी हुई थी, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई थी. यह संघर्ष 2021 में तालिबान के काबुल पर नियंत्रण के बाद सबसे गंभीर हिंसा बताई जा रही है.


 
									 
					
