भारत सरकार द्वारा संचालित सूक्ष्म और लघु उद्यम कलस्टर विकास कार्यक्रम के तहत राज्य के 16 जिलों में 155 करोड़ 95 लाख 89 हजार रुपये की लागत से 17 सामान्य सुविधा केंद्र (सीएफसी) की स्थापना की जाएगी। इन सीएफसी से सूक्ष्म व लघु उद्योगों से जुड़ी इकाइयों को विनिर्माण, मार्केटिंग, टेस्टिंग लैब, रा मैटेरियल बैंक आदि सुविधाएं मिलने लगेंगी। यह जानकारी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल ने दी है।
उन्होंने बताया है कि सीएफसी की स्थापना से स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के ही अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में निर्यात की संभावनाएं भी बढ़ेगी। वाराणसी में हाईटेक सिल्क विविंग व डिजाइन कलस्टर स्थापित होगाः उन्होंने बताया है कि क्लस्टर आधारित विकास को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने भारत सरकार को 17 परियोजनाओं के प्रस्ताव भेजे हैं। वाराणसी में 13 करोड़ 85 लाख 30 हजार रुपये की लागत से हाई-टेक सिल्क विविंग एण्ड डिजाइन क्लस्टर, सोनभद्र में करीब 7.72 करोड़ रुपये से कारपेट एवं दरी घोरावल क्लस्टर, संतकबीरनगर में करीब 10.58 करोड़ रुपये से ब्रास वेयर यूटेंशिल क्लस्टर तथा गोरखपुर में 2.83 करोड़ रुपये की लागत से टेराकोटा एवं पाटरी क्लस्टर की स्थापना कराई जाएगी।

यह भीं पढ़े:- up panchayat chunav : प्रधान कम ,ब्लॉक प्रमुख ज्यादा बनेंगी महिलाएं
लखीमपुर खीरी में 99.50 लाख रुपये से चिकनकारी क्लस्टर, बदायूं में 6.25 करोड़ की लागत से जरी जरदोजी क्लस्टर तथा मुरादाबाद में करीब 11.99 करोड़ की लागत से वुडेन प्रोसेसिंग क्लस्टर का विकास किया जाएगा। झांसी में दो क्लस्टर स्थापित करने की है तैयारीः उन्होंने बताया है कि झांसी में दो क्लस्टर का विकास होगा। करीब 8.23 करोड़ की लागत से प्रोसेसिंग पैकेजिंग मसाले एवं ग्रन्स क्लस्टर तथा 9.88 करोड़ से रानीपुर हैंडलूम क्लस्टर की स्थापना की जाएगी।
बाराबंकी में 4.96 करोड़ से चिकनकारी क्लस्टर, गाजीपुर में 4.97 करोड़ से जूट वाल हैंगिंग कलस्टर तथा चन्दौली में 15 करोड़ से पूर्वांचल एग्रो इण्डस्ट्रीज क्लस्टर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। मेरठ में लेदर गुड्स क्लस्टर बनेगा अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि मेरठ में लेदर गुड्स को बढ़ावा देने के लिए करीब 14.60 करोड़ से लेदर गुड्स क्लस्टर, सम्भल में 12.54 करोड़ की लागत से वुड प्रोसेसिंग एण्ड प्रोडक्ट डेवलपमेंट सेंटर, आजमगढ़ में करीब सात करोड़ से जूट रोप यार्न की स्थापना की जायगा |
Image Source:- www.google.com