मुंबई : ब्रह्मानंदम एक ऐसे कॉमेडियन हैं, (Comedian Brahmanandam) जिनका साउथ फिल्मों में डंका बजता है। कहा जाता है कि जिस फिल्म में भी वह काम करते हैं, उसका हिट होना तय है। ब्रह्मानंदम ने अपने पूरे करियर में तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। वह एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें स्क्रीन पर देखते ही ऑडियंस की हंसी छूट जाती है।सोशल मीडिया पर उन पर बने मीम्स वायरल होते रहते हैं। ब्रह्मानंदम इतने पॉपुलर हैं कि साउथ की हर दूसरी या तीसरी फिल्म में नजर आते हैं।
इसे भी पढ़ें – क्या बालीवुड की पिच पर उतरने को तैयार हैं सचिन तेंदुलकर की लाड़ली
साल 1985 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले ब्रह्मानंदम सबसे महंगे कॉमेडियंस में से एक हैं। जानकारी के अनुसार, वह एक फिल्म के लिए 1-2 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज करते हैं, भले ही वह कैमियो रोल ही क्यों न हो। ब्रह्मानंदम अपनी यूनीक एक्टिंग दम पर सिर्फ शोहरत ही नहीं बल्कि दौलत भी खूब कमाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रह्मानंदम की नेट वर्थ 500 करोड़ से ज्यादा है। उन्होंने अमीरी के मामले में रणबीर कपूर से लेकर प्रभास को भी पीछे छोड़ दिया है। यहां कि रजनीकांत से भी ज्यादा ब्रह्मानंदम की संपत्ति है।
इसे भी पढ़ें – क्या सोनाली बेंद्रे को ऑफर हुई सरफरोश 2 ? एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन
Comedian Brahmanandam – दूसरी तरफ, तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की कुल संपत्ति 430 करोड़ रुपये है, जो ब्रह्मानंदम से बहुत कम है। रणबीर कपूर की नेट वर्थ 340 करोड़ रुपये है। वहीं, प्रभास की नेट वर्थ लगभग 300 करोड़ रुपये है। यहां तक कि कपिल शर्मा की 300 करोड़ और जॉनी लीवर की नेट वर्थ 280 करोड़ रुपये है जो कि ब्रह्मानंदम की कुल संपत्ति से कम है। 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम करने की वजह से ब्रह्मानंदम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। वह हिंदी फिल्म सूर्यवंशम (1999) में भी काम कर चुके हैं।