पंजाब चौथरफा प्रगति के पथ पर अग्रसर है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार हर वर्ग को अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है साथ ही साथ प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा कर रही है. जिससे राज्य की आर्थिक समृद्धि हो रही है और रंगला पंजाब बन रहा है.

इसे भी पढ़ें – शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने स्कूलों में छुट्टियों को लेकर जारी किये नये आदेश

कई देशों के राजदूतों से की बात

वहीं, इसके लिए अब मान सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाया है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया, यूके, ब्राजील, स्पेन, मलयेशिया, नीदरलैंड और तुर्की के राजदूतों से मुलाकात की और उन्हें राज्य में निवेश की अपार संभावनाओं की जानकारी दी और निवेश का न्योता दिया.

इसे भी पढ़ें – Chandigarh Mayor Election स्थगित, राघव चड्ढा बोले- ‘इसके खिलाफ जाएंगे High Court

पंजाब अपार संभावनाओं का केंद्र

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बैठक में राजदूतों को बताया कि राज्य अपार संभावनाओं का केंद्र है. पंजाब औद्योगिक केंद्र के तौर पर तेजी से उभर रहा है. कंपनियों को अपने कारोबार फैलाने के लिए बढ़िया बुनियादी ढांचे, बिजली, और उत्तम औद्योगिक और काम-काज विधियों से लैस उचित माहौल मिलेगा.

वहीं राजदूतों ने भी पंजाब सरकार द्वारा निवेशकों को दी जाने वाली सुविधाओं की सराहना की. उन्होंने पंजाब में निवेश करने को लेकर गहरी रूचि दिखाई है. सभी देशों के राजदूतों की अलग-अलग सेक्टर में निवेश करने में दिलचस्पी है.

Share.
Exit mobile version