राज्य में शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने सभी स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां 21 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर पंजाब के प्री-प्राइमरी से पांचवीं कक्षा तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक छुट्टियों की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें – सीएम मान ने शहीद जसपाल सिंह के परिवार को सौंपी एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता

छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया गया फैसला 

इसके अलावा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेंगी. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक्स पर जानकारी साझा की है. शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान जी के दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य में भीषण ठंड के कारण छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए. पंजाब सरकार द्वारा राज्य के पांचवीं कक्षा तक के सभी प्राइमरी स्कूल (सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी) बंद कर दिए गए हैं। ) 15 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक बंद रहेगा।

इसे भी पढ़ें – पंजाब रोडवेज के ड्राइवरों और कंडक्टरों को किया जाएगा नियमित

डबल शिफ्ट स्कूल नहीं खुलेगा 4 बजे के बाद

राज्य के सभी मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों (सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी) में कल से सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नियमित सत्र होंगे। सभी डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा। कोई भी डबल शिफ्ट स्कूल शाम 4:00 बजे के बाद नहीं खुलेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से 21 जनवरी 2024 तक लागू रहेंगे।

Share.
Exit mobile version