राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में धनतेरस, दीपावली सहित अन्य त्योहारों की धूम देखी जा रही है. बाजारों में लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है. एक्सप्रेसवे पर भी भीड़ देखी जा रही है. आलम (outcry from the crowd) यह है कि आगरा, यमुना जैसे एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर किलोमीटर से भी ज्यादा का जाम लग गया है. ट्रेनों में भी बुरा हाल है. जनरल कोच में लोगों को भीड़ के चलते बाथरूम में भी सफर करना पड़ रहा है. वहीं एसी कोच में भी चढ़ने के बाद अपनी सीट तक पहुंचने में लोगों को घंटों लग जा रहे हैं.

outcry from the crowd – दरअसल, इस बार दीपावली सोमवार को पड़ रही है. ऐसे में शनिवार और रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश है. इसके चलते दिल्ली एनसीआर में रहकर नौकरी करने वाले लोग अपने घरों के लिए शुक्रवार की रात व शनिवार की सुबह निकले हैं.  जिस कारण एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजों पर भीषण जाम लग गया है.

दिल्ली के बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़

दिल्ली के प्रसिद्ध लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में भी लोगों की सुबह से भारी भीड़ नजर आ रही है. बड़ी संख्या में ग्राहक बाजार पहुंच रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं. वहीं इस दौरान भीड़ मैनेजमेंट के तमाम इंतजाम किए गए हैं. पुलिस टीम की तैनाती के साथ ही लगातार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है.

कालकाजी और चिराग दिल्ली की सड़कों पर लगा लंबा जाम

दिल्ली के कालकाजी इलाके में कालकाजी मंदिर से नेहरू प्लेस/ चिराग दिल्ली की तरफ और मोदी मिल के तरफ जाने वाली सड़क पर सुबह से ही भीषण जाम है. आलम यह है कि यहां गाड़ियां रेंग रही हैं. वहीं, शुक्रवार शाम भी  यहां भीषण जाम था. जिसके चलते कालकाजी मंदिर से चिराग दिल्ली/ एयरपोर्ट के तरफ जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

Share.
Exit mobile version