संभल : संभल में शाही जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर 24 नवंबर, 2024 को (Cases Of Electricity Theft Registered) किए गए सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद से जिले में बिजली चोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है, और 1,400 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बृहस्पतिवार को बताया कि हमने संभल में अब तक बिजली चोरी के 1,400 से अधिक मामले दर्ज किए हैं, जिनमें 16 मस्जिदों और 2 मदरसों के खिलाफ आरोप शामिल हैं। इन मामलों में 11 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है और अब तक लगभग 20 लाख रुपये वसूल किए जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें – संतों ने जताई आपत्ति, पेशवाई रथ पर कैसे सवार हो गई वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया

उन्होंने बताया, ‘‘इस अभियान की शुरुआत के बाद, 22 मस्जिदों और एक चर्च से नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। हमारे निरीक्षण के दौरान, हमने असामान्य लोड पैटर्न देखा – सुबह-सुबह फीडरों से लोड कम हो गया, लेकिन रात 10 बजे से सुबह 4 बजे के बीच लोड बढ़ गया। इसके कारण हमें प्रमुख स्थानों की पहचान करनी पड़ी और रात में जांच करनी पड़ी।अभी दो दिन पहले ही, हमने बिजली चोरी के 42 और मामले दर्ज किए हैं।’’

इसे भी पढ़ें – यूपी में भाजपा नेता को थाने में पीटने का आरोप, चार पुलिसकर्मी निलंबित

Cases Of Electricity Theft Registered – इससे पहले, समाजवादी पार्टी के नेता और संभल के लोकसभा सांसद जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ भी बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के बाद शहर में उनके घर पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Share.
Exit mobile version