चंडीगढ़ः लगभग 6 माह के बाद एक बार फिर किसान चंडीगढ़ में पक्का मोर्चा लगाने की तैयारी में है। किसानों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निवास का घेराव करना है। किसानों को (careful those going to Chandigarh) रोकने के लिए चंडीगढ़ की एस .एस.पी. कंवरदीप कौर ने कमान संभाल ली है। चंडीगढ़ के सभी एंट्री प्वाइंट सील कर बैरीकेड्स के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। किसानों को रोकने के लिए पूरे शहर में 2500 जवानों को तैनात किया जाएगा। 12 स्पेशल नाकों पर करीब 1200 जवानों के अलावा एस.एच.ओ. और डी.एस.पी. भी तैनात रहेंगे।
careful those going to Chandigarh – एस.एस.पी. ने कहा है कि किसानों को रोकने के लिए कुछ भी करो, लेकिन शहर के अंदर कोई भी किसान न हीं आना चाहिए। उन्होंने छुट्टी पर गए सभी जवानों को भी वापस बुलाने के लिए कहा है। सभी पुलिस जवान सुबह 8 से रात 8 बजे तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
बंद रहेंगे ये रास्ते
प्रभावित क्षेत्रों में जीरकपुर बैरियर, फैदां बैरियर, सेक्टर 48/49 डिवाइडिंग रोड, सेक्टर 49/50, सेक्टर 50/51 (जेल रोड), सेक्टर 51/52 (मटूर बैरियर), सेक्टर 52/53 (कजहेड़ी चौक), सेक्टर 53/54 (फर्नीचर मार्केट), सेक्टर 54/55 (बधेड़ी बैरियर), सेक्टर 55/56 (पलसौरा बैरियर), नया गांव बैरियर और मुल्लांपुर बैरियर शामिल हैं। वहीं आम जनता को किसी भी भीड़/असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।