पुलिस के द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा में विदेशी नागरिकों की जांच के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस पासपोर्ट और वीजा की जांच की जाएगी। (Campaign To Check Foreign Nationals) इस दौरान जो लोग बिना वीजा रहते मिलेंगे, उनको डिपोर्ट किया जाएगा। वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर जिले में 2200 विदेशी नागरिक रहते हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या नाइजीरिया के नागरिकों की है। दूसरे नंबर पर चीनी नागरिकों की संख्या है।

इसे भी पढ़ें – बिना वीजा नोएडा में रह रहे 14 चीनी नागरिक हिरासत में, पुलिस ने डिटेंशन सेंटर भेजा

अपर आयुक्त कानून और व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि वीजा अवधि समाप्त होने के बाद अवैध रूप से रहने वाले 26 चीनी नागरिकों को पकड़ा गया था। इसके अलावा साइबर ठगी के मामले में लगातार यहां पर अवैध रूप से रहने वाले नाइजीरियन गिरफ्तार हो रहे हैं। इसके चलते सभी थाना क्षेत्रों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने इलाकों में रहने वाले विदेशी नागरिकों की जांच करें। देखें कि कहीं कोई विदेशी नागरिक अवैध तरीके से तो नहीं रह रहा।

Campaign To Check Foreign Nationals – इसके अलावा अपना मकान किराये पर देने वाले लोगों के लिए भी निर्देश दिए गए हैं कि वे विदेशी नागरिकों को अपना मकान किराये पर देने से पहले उनसे फॉर्म सी अवश्य भरवाएं और इस फार्म को संबंधित थाना पुलिस को उपलब्ध कराने के साथ ही उनका सत्यापन भी कराएं। अन्यथा मकान मालिकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें – इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दम्पति गिरफ्तार, वियतनाम से ला रहे थे 45 पिस्टल

अवैध रूप से रहकर भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले चीनी नागरिक सुफाई और उसके साथियों का कारोबार मोबाइल से ही जुड़ा माना जा रहा है। एसटीएफ की जांच में भी प्रमाण मिल रहे हैं कि वह मोबाइल का स्क्रैप यहां से चीन भेजने के साथ ही विभिन्न चिप भी चीन भेज रहे थे, जिससे यहां के लोगों का डाटा भी चीन जा रहा था। वहां पर इसका क्या प्रयोग होता इसको लेकर एसटीएफ और केंद्रीय एजेंसियों की जांच जारी है।

Share.
Exit mobile version