देश के 4 राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. गुजरात की 2 सीट, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब की एक-एक सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन उपचुनाव पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. यह इसीलिए भी काफी अहम माने जा रहे हैं क्योंकि पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहले चुनाव है. इनमें सामने (by elections in 5 assembly) आएगा कि जनता किसकी तरफ जाती है.

सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है और शाम 6 बजे तक चलेगी. चुनाव के नतीजे 23 जून को सामने आएंगे.

किन 5 सीटों पर उपचुनाव

गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग होनी है. यहां की कडी और विसावदर सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. कडी सीट पर विधायक करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी की मृत्यु के बाद दोबारा चुनाव कराए जा रहे हैं. वहीं, विसावदर सीट पर भी भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे की वजह से उपुचनाव कराया जा रहा है.

केरल की नीलांबुर सीट पर पी वी अनवर के इस्तीफे के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं. वहीं पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर मौजूदा सदस्य गुरप्रीत बस्सी गोगी की मृत्यु की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर मौजूदा विधानसभा सदस्य नसीरुद्दीन अहमद की मृत्यु की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं.

केरल की नीलांबुर सीट

केरल के चुनाव में कांग्रेस को काफी ज्यादा उम्मीद है. यह सीट वायनाड लोकसभा क्षेत्र के अंदर आती है. वहीं, प्रियंका गांधी की जीत के बाद से ही इस सीट पर कांग्रेस को जीत की उम्मीद है. हालांकि, पार्टी ने पहले ही इस बात को कह दिया है कि नीलांबुर के उपचुनाव 2026 के विधानसभा (by elections in 5 assembly) चुनाव का सेमी-फाइनल है.

कांग्रेस ने इस सीट पर इस बार पूर्व विधायक आर्यदान मोहम्मद के बेटे आर्यदान शौकत को मैदान में उतारा है, जबकि एलडीएफ ने एम. स्वराज को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Share.
Exit mobile version