पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार को सुबह एक ट्रक से बस टकरा गई जिससे उसमें सवार कम से कम 55 यात्री घायल हो गए। घायलों में सबसे (Bus Collides With Truck) अधिक स्कूल एवं कॉलेज के छात्र हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब पौने सात बजे वाडा तहसील के देसाई गांव के पास हुई।

इसे भी पढ़ें – केरल के पुथुपल्ली उपचुनाव में यूडीएफ के चांडी ओमन जीते

नगर निगम के ठाणे मंडल के नियंत्रक विलास राठौड़ ने कहा कि दुर्घटना में शामिल बस एमएसआरटीसी की थी जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र सवार थे।  उन्होंने बताया कि बस में कुल 70 यात्री सवार थे। बस चिंचपाड़ा-वाडा रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 47 छात्र समेत 55 यात्री घायल हुए। हालांकि इनमें से किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं।

इसे भी पढ़ें – हिंदू आस्था का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, गठबंधन का असली चेहरा उजागर करेंगे : रविशंकर प्रसाद

Bus Collides With Truck – राठौड़ ने बताया कि बस के चालक समेत सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जो उपचार के बाद अपने घर लौट गए। पुलिस निरीक्षक सुरेश कदम ने घायलों में बड़ी संख्या में छात्रों के होने की पुष्टि की है।राठौड़ ने बताया कि बस के चालक समेत सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जो उपचार के बाद अपने घर लौट गए।पुलिस निरीक्षक सुरेश कदम ने घायलों में बड़ी संख्या में छात्रों के होने की पुष्टि की है।

Share.
Exit mobile version