उत्तर प्रदेश के मेरठ के गंगानगर स्थित नया सवेरा नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजन ने केंद्र संचालकों और कुछ अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक की पहचान ग्राम जई बाना, भावनपुर निवासी फैमीद पुत्र नूर मोहम्मद (उम्र लगभग 42 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजन के मुताबिक, उन्होंने 15 अक्टूबर 2022 को फैमीद को नशे की लत छुड़ाने के उद्देश्य से मेरठ के बकसड़ा रोड, अमहेड़ा चौक स्थित नया सवेरा नया नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया था. सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन 20 अक्टूबर 2025 को परिवार को अचानक सूचना मिली कि फैमीद की मौत हो गई है.

शरीर पर चोटों के निशान

परिजन जब केंद्र पहुंचे तो उन्होंने फैमीद के शरीर पर कई चोटों के निशान देखे, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई. परिवार ने जब नशामुक्ति केंद्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो उन्होंने देखा कि फैमीद के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. वीडियो में स्पष्ट दिखा कि मृतक के हाथ-पैर कपड़े से बांधे गए थे, उसके मुंह पर कपड़ा कसकर लपेटा गया था और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया था. परिवार का आरोप है कि इन्हीं यातनाओं के चलते फैमीद की मौत हुई.

मृतक के भाई ने थाना गंगानगर पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रात के समय फैमीद के हाथ-पैर और मुंह बांध दिए और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह के अमानवीय कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर थाना गंगानगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि फैमीद को उसके परिवार ने पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया था, जहां केंद्र के कर्मचारियों द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार किए जाने के आरोप लगे हैं.

क्या बोले पुलिस अफसर?

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो नामजद मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच उच्च स्तर पर जारी है.

Share.
Exit mobile version