महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गृहमंत्री अमित शाह को एनाकोंडा कहा. इस बयान से भड़की बीजेपी ने (BJP’s sharp taunt) पलटवार करते हुए उद्धव को ठाकरे को अजगर बताया. यानी अब सूबे की सियासत में एनाकोंडा वर्सेस अजगर की जंग छिड़ गई है.

 BJP’s sharp taunt – महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे ने पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उद्धव पूरी तरह से नाकाम हो चुके हैं. वो निराशा में डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद, उनका मानसिक संतुलन दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसी मानसिक स्थिति में उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर ज़हर उगला है.

‘उद्धव ठाकरे घर में बैठे एक अजगर हैं’

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बावनकुले ने कहा ‘एनाकोंडा कहने वाले उद्धव ठाकरे को पहले खुद को आईने में देखना चाहिए, क्योंकि वो खुद अपने घर में बैठे एक अजगर हैं जो बस झूठ बोलता है और दूसरों की मेहनत पर फुफकारता है’. उन्होंने कहा ‘केंद्रीय मंत्री अमित शाह देश भर में घूम-घूम कर संगठन का निर्माण करते हैं, राजनीति को दिशा देते हैं और अनुच्छेद 370 को हटाकर इतिहास रचते हैंऔर उद्धव ठाकरे घर बैठे सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की आलोचना करते हैं’.

‘अजगर ने अपनी ही पार्टी को निगल लिया’

इसके आगे उन्होंने कहा ‘इस (उद्धव ठाकरे) अजगर ने अपनी ही पार्टी को निगल लिया, अपने ही कार्यकर्ताओं को निगल लिया और पूज्य बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को भी निगल लिया. 25 साल तक इसने मुंबई को अपने कब्जे में रखा और अब वही अजगर दूसरों पर आरोप लगा रहा है’.

Share.
Exit mobile version