रांची : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को झारखंड चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। पार्टी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को ध्यान में रखते हुए 150 संकल्प जारी किए हैं। संकल्प पत्र में गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर
माह 2100 रुपये, 300 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, युवा साथी योजना के तहत ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को दो साल तक प्रतिमाह (BJP’s Manifesto For Jharkhand) दो हजार रुपये का भत्ता देने का वादा किया गया है।
इसे भी पढ़ें – देश में हर हाल में लागू होगी UCC, आदिवासी इसके दायरे से रहेंगे बाहर : अमित शाह
संकल्प पत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम दूसरी पार्टियों की तरह घोषणा नहीं करते, बल्कि संकल्प लेते हैं और उसे साकार करके दिखाते हैं। केंद्र और राज्यों में हमारी सरकारों का ट्रैक रिकॉर्ड है कि हमारी पार्टी जो कहती है, वह पूरा करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि हम झारखंड में माटी, बेटी और रोटी को बचाने के संकल्प के साथ चुनाव में आए हैं और हमें पूरा विश्वास है कि राज्य की जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की यात्रा में सहभागी बनेगी।
इसे भी पढ़ें – झारखंड में भाजपा सत्ता में आई तो दो लाख 87 हजार को दी जाएगी सरकारी नौकरी : हिमंता बिस्वा सरमा
BJP’s Manifesto For Jharkhand – सरकार बनने के बाद पहले साल में डेढ़ लाख सरकारी पदों पर नियुक्ति, पांच साल में 2 लाख 87 हजार 500 पदों पर नियुक्ति होगी; पांच वर्ष के अंदर पांच लाख युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया जाएगा; पेपर लीक रोकने के लिए सख्त कानून लाया जाएगा। पेपर लीक की अब तक की घटनाओं की सीबीआई जांच,आदिवासियों की हड़पी जमीन वापस कराई जाएगी; महिलाओं के नाम पर पचास लाख रुपए तक की प्रापर्टी की रजिस्ट्री मात्र एक रुपए में; अग्निवीरों को सरकारी नौकरी की गारंटी; हर गरीब को पांच साल में पक्का मकान।