गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर (Birthday Celebration on Elevated Road) लगातार कार्रवाई के बावजूद युवक हुड़दंग कर रहे हैं। मंगलवार देर रात भी दिल्ली के युवकों का समूह आठ गाड़ियों में सवार होकर आया और एलिवेटेड रोड पर गाड़ियां खड़ी कर जन्मदिन मनाने लगे। किसी वाहन चालक ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 21 युवकों को गिरफ्तार किया है। एसपी ट्रांस हिंडन ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एलिवेटेड रोड पर 20 से अधिक युवा मौजूद हैं, जिन्होंने अपनी कई गाड़ी को आड़ा तिरछा खड़ा किया हुआ है। युवक हुड़दंग मचाते हुए जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – विजय नायर को सीबीआई रिमांड पर भेजा गया, आबकारी मामले में कल हुए थे गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 21 युवाओं को गिरफ्तार कर लिया और मौके पर मिली आठ गाड़ियों को सीज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली के कृष्णानगर निवासी प्रिंस, कुनाल, अनी गुप्ता, रिषभ, अंश कोहली, पुलकित, आरूष नागपाल, प्रथम नागपाल, अनमोल चोपड़ा, सुशांत मीना, मयंक गोला और दमन हैं। इनके अलावा इंदिरापुरम की शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी निवासी सालीन जैन, दिल्ली के मंडावली निवासी कृष्णा, आकाश, अंकित और दीपांशु भी पकड़े हैं।

इसे भी पढ़ें – वक्फ बोर्ड मामले में अमानतुल्लाह खान को कोर्ट ने दी जमानत, एक लाख रुपए का बेल बॉन्ड भरा

Birthday Celebration on Elevated Road – दिल्ली के मधु विहार निवासी अमन, आनंद विहार निवासी शुभम और ऋषभ शर्मा समेत विवेक विहार के भरत नागपाल को पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि कृष्णानगर के रहने वाले अंश कोहली पुत्र नरेश कुमार का जन्मदिन होने की वजह से सभी युवक एलिवेटेड रोड पर जश्न मनाने आए थे।एलिवेटेड रोड पर इस प्रकार की घटना की रोकथाम के लिए पुलिस 100 फ्लैक्स बोर्ड लगवा रही है। जिसमें लोगों को जश्न मनाने, सड़क पर वाहन खड़ा करने, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के लिए मनाही की हुई है। एसपी ट्रांस हिंडन का कहना है कि रोड पर शराब पीने वालों पर भी सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Exit mobile version