नई दिल्ली : नेताजी सुभाष पैलेस पुलिस ने पब्लिक की सहायता से एक आरोपी को उसके नाबालिग साथी के साथ पकड़ा है। जिनके कब्जे से महिला से लूटा बैग और वारदात में इस्तेमाल चोरी की बाइक (Bike Of Accused Slipped) भी जब्त की है। पब्लिक ने आरोपी और उसके साथी को पीट पीटकर अधमरा कर दिया था। उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की थी। आरोपी की पहचान जीपी ब्लॉक पीतमपुरा के रहने वाले अभिषेक उर्फ अब्बू के रूप में हुई है। जो पहले भी वारदात में शामिल रहा है।
इसे भी पढ़ें – बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने 15 घंटे में बच्ची को बरामद किया
आरोपी ड्रग्स का सेवन करने और मौजमस्ती करने के लिये वारदात को अंजाम दिया करता है। जिसके लिये वह इलाके में
रेकी करके दोपहिया वाहन चोरी करता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसएचओ राजेश झा की देखरेख में पुलिस टीम इलाके में गश्त करके संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं। हेड कांस्टेबल संजीव और कांस्टेबल सचिन जब सुबह करीब सवा 11 बजे पैसिफिक मॉल के पास पहुंचे। दो लडक़ों को पब्लिक ने पकड़ रखा था। जिनको पीट रहे थे। मौके पर पहुंचकर दोनों को पब्लिक की गिरफ्त से काफी मुश्किल से छुड़ाया गया।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली मेट्रो में रोमांस का नया वीडियो वायरल, एक-दूसरे से लिपटे दिखे कपल
Bike Of Accused Slipped – वहीं पर मौजूद महिला ने बताया कि वह शाहदरा इलाके में परिवार के साथ रहती है। एनएसपी मेट्रो स्टेशन के पास बैठी थी। उसके पास बैग था। उसी वक्त बाइक पर दोनों लडक़े आए और बैग लूटकर भागने लगे। शोर मचाकर उसने पीछा किया। बाइक चालक का संतुलन बिगडऩे पर वह और उसका साथी सडक़ पर ही गिर गए। पब्लिक ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई की।पुलिस ने आरोपी से महिला का लूटा बैग जब्त किया। बाइक मोती बाग इलाके से चोरी की थी। आरोपी लूट का सामान कहां और किसको बेचकर ड्रग्स का सेवन करते हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उनको भी पकडऩे की कोशिश कर रही है।