चुनाव आयोग ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची जारी कर दी. यह लिस्ट चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है और मतदाता वहां पर अपना नाम देख सकते हैं. अंतिम सूची के (Bihar SIR Update) अनुसार, राज्य में लगभग 7.42 करोड़ मतदाता हैं. अगस्त में जो लिस्ट जारी हुई थी उसमें 7.24 करोड़ मतदाता थे. यह संख्या मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने के बाद थी, जिससे 24 जून 2025 तक कुल मतदाताओं की संख्या 7.89 करोड़ हो गई.

इसे भी पढ़ें – बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह और बीजेपी में सुलह, जानिए क्या था विवाद

अगस्त में ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के समय हटाए गए 65 लाख नामों के अलावा 3.66 लाख ‘अयोग्य’ मतदाताओं के नाम भी हटाए गए हैं, जबकि 21.53 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं, जिससे बिहार में अंतिम मतदाताओं की संख्या 7.4 करोड़ हो गई है. यानी 24 जून की सूची से लगभग 47 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं. बिहार में चुनाव आयोग की ओर से SIR की प्रक्रिया के बाद वोटर लिस्ट जारी की गई है. 22 साल के बाद राज्य में ये प्रक्रिया हुई है. मतदाता सूची का मसौदा 1 अगस्त को प्रकाशित किया गया था. विपक्षी दल SIR की आलोचना करते रहे हैं. उनका दावा है कि इससे करोड़ों वास्तविक नागरिकों को उनके मताधिकार से वंचित कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर को भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस, लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप

Bihar SIR Update – बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि SIR के आलोक में 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है. लोग संबंधित लिंक पर क्लिक कर अपने नाम देख सकते हैं. हालांकि, राज्यभर का अंतिम आंकड़ा अभी आना बाकी है. मसौदा सूची में मतदाताओं की संख्या 7.24 करोड़ थी, जिसमें अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत पाए गए करीब 65 लाख नाम हटाए गए थे.

 

 

 

Share.
Exit mobile version