मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों द्वारा मान्यता प्राप्त करने के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदनों में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की जांच अब भोपाल क्राइम ब्रांच करेगी. यह कार्रवाई एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार की (big nursing scam) शिकायत पर की गई है. राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय, भोपाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी है.
रवि परमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल के पोर्टल पर कई कॉलेजों ने अपूर्ण या फर्जी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर मान्यता प्राप्त की है.


 
									 
					
