पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने म्यूजिक कंपनी के निर्माता को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मटौर पुलिस थाने में निर्माता पिंकी धालीवाल के खिलाफ केस (big news related to Sunanda Sharma case) दर्ज किया गया है। बता दें कि सुनंदा शर्मा द्वारा निर्माता पिंकी धालीवाल पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद महिला आयोग की इस मामले में एंट्री हुई और पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल के आदेश पर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें – पंजाब में दिल दहला देने वाली वारदात, बेटे-बहू ने पहले की मां की बेरहमी से हत्या और फिर…

big news related to Sunanda Sharma case – उल्लेखनीय है कि सुनंदा ने अपनी पोस्ट में मुख्यमंत्री भगवंत मान को टैग करके भी अपील की थी। सुनंदा ने लिखा है कि इस महान देश और इस महान राज्य पंजाब के एक गौरवशाली नागरिक के चलते मैं माननीय मुख्यमंत्री से केवल यही उम्मीद कर रही हूं कि वे एक नागरिक के रूप में मेरे अधिकारों की रक्षा करेंगे, ताकि एक युवा कलाकार के रूप में मैं बड़ी सफलता हासिल कर सकूं और इस महान राज्य पंजाब का अच्छा नाम रोशन कर सकूं।

Share.
Exit mobile version