मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़ थाने में अगस्त माह में दर्ज एक विवादित एनडीपीएस प्रकरण में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कानून की निर्धारित प्रक्रिया का पालन न किए जाने के आरोप में (6 policemen suspended) कुल 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में तत्कालीन थाना प्रभारी टीआई राजेंद्र पंवार, एसआई संजय प्रताप, एसआई साजिद मंसूरी, आरक्षक नरेंद्र, आरक्षक जितेंद्र और आरक्षक दिलीप शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें – MP में 5 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, युवक ने बनाया हवस का शिकार
यह कार्रवाई इंदौर हाईकोर्ट में 18 वर्षीय आरोपी युवक की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सामने आए गंभीर तथ्यों के बाद की गई। युवक पर 2 किलो 700 ग्राम अफीम रखने का आरोप लगाया गया था। जमानत सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष ने बस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को सबूत के तौर पर पेश किया।
सीसीटीवी फुटेज में सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मियों को युवक को बस से उतारते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया, जिससे पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े हुए।
6 policemen suspended – हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी यह स्वीकार किया कि मामले में कानूनी प्रक्रियाओं का पूरी तरह से पालन नहीं किया गया था। इसी आधार पर पुलिस विभाग ने संबंधित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया।
