Vidyanagar residents angry over supply of dirty water in Bhiwani

लोगों ने किया जाम
– फोटो : अमर उजाला


भिवानी में गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर पिछले तीन माह से परेशानी झेल रहे विद्यानगर कॉलोनी के लोगों का गुस्सा वीरवार सुबह फूट पड़ा। कॉलोनी की सैकड़ों महिलाओं सहित क्षेत्रवासियों ने होंडा एजेंसी के समीप भिवानी-महम मुख्य मार्ग पर सुबह नौ बजे जाम लगा दिया। जाम लगाने वाली महिलाओं ने तीन तरफ से रास्ता बंद कर दिया और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

महिलाओं का आरोप था कि शिकायतों के बाद भी अधिकारी उनकी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं, जबकि गंदे पानी की आपूर्ति से बच्चे भी बीमार हो गए हैं। मौके पर पहुंचे जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ को भी लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जाम खुलवाने के लिए लोगों की मान मनोवत की।

विद्या नगर कॉलोनी वासी प्रीति, मोनिका, नीतू, बिमला, मुन्नी, ज्योति, संतोष, प्रमिला,मूर्ति, बाला ने बोतल में बंद गंदा पानी दिखाते हुए कहा कि तीन माह से खराब पानी सप्लाई में आ रहा है। इसे पीकर बच्चे भी बीमार हो गए हैं। महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी मे वाल्व लीक है। जिसकी शिकायत भी काफी बार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधिकारियों को दी गई, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।

जाम स्थल पर पहुंचे जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ जैन को भी लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई। एसडीओ ने लोगों के साथ मौके पर जाकर लीक वाल्व की हालत देखी और काम शुरू कराने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए। करीब दो घंटे तक लोग जाम पर डटे रहे। इस वजह से भिवानी से महम मार्ग पर वाहनों की भी लंबी कतार लगी। वहीं भगत सिंह चौक से महम मार्ग भी जाम लगाकर बंद कर दिया। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई। करीब सवा दस बजे महिलाओं ने सड़क से जाम खोला। संवाद

Share.
Exit mobile version