हरियाणा के गुरुग्राम में पिछले कई दिनों से गैंगस्टर्स ऐक्टिव बने हुए हैं. गैंगस्टर्स के टारगेट पर कई नामी लोग इनके निशाने पर बने हुए हैं. गैंगस्टर्स ने अपना नया टारगेट यूट्यूबर एल्विश यादव को बनाया है. रविवार सुबह एल्विश के घर पर 10-12 राउंड फायरिंग की गई है. इस घटना के बाद से ही इलाके के लोगों में डर का माहौल है. इससे (gangsters active in Gurugram) कुछ दिन पहले सिंगर राहुल फाज़लपुरिया की कार पर फायरिंग की गई थी.

gangsters active in Gurugram – एल्विश यादव के घर पर हुए हमले से करीब एक महीने पहले 14 जुलाई को बॉलीवुड सिंगर राहुल फाज़लपुरिया की कार पर फायरिंग की गई थी. गैंगस्टर्स ने फ़ाज़लपुरिया के फ़ायनेंसर को मौत के घाट उतारा था. इस हत्या की ज़िम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग के गैंगस्टर सुनील सरधानिया ने ली थी.

फाजिलपुरिया और एल्विश अच्छे दोस्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फाजिलपुरिया को लॉरेंस गैंग से धमकी मिली थी. इसके बाद उनकी सुरक्षा में 2 पुलिसकर्मी लगाए गए थे. फाजिलपुरिया बॉलीवुड मूवी कपूर एंड संस में ‘लड़की ब्यूटीफुल, कर गई चुल’ से सुर्खियों में आए थे. वह मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के दोस्त भी हैं. एल्विश यादव के सांपों के जहर के अवैध व्यापार के मामले में भी फाजिलपुरिया का नाम आया था. तब केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने उनसे पूछताछ भी की थी.

एल्विश के घर पर कई राउंड फायरिंग

यूट्यूबर एल्विश यादव गुरुग्राम के सेक्टर 56 में अपने परिवार के साथ रहते हैं. यही पर आज सुबह करीब 5:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनके पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के समय घर पर एल्विश के माता पिता और केयर टेकर मौजूद था. एल्विश इस समय विदेश में हैं. पूरी घटना में किसी को भी गोली नहीं लगी है.

Share.
Exit mobile version