हरियाणा के गुरुग्राम में पिछले कई दिनों से गैंगस्टर्स ऐक्टिव बने हुए हैं. गैंगस्टर्स के टारगेट पर कई नामी लोग इनके निशाने पर बने हुए हैं. गैंगस्टर्स ने अपना नया टारगेट यूट्यूबर एल्विश यादव को बनाया है. रविवार सुबह एल्विश के घर पर 10-12 राउंड फायरिंग की गई है. इस घटना के बाद से ही इलाके के लोगों में डर का माहौल है. इससे (gangsters active in Gurugram) कुछ दिन पहले सिंगर राहुल फाज़लपुरिया की कार पर फायरिंग की गई थी.
gangsters active in Gurugram – एल्विश यादव के घर पर हुए हमले से करीब एक महीने पहले 14 जुलाई को बॉलीवुड सिंगर राहुल फाज़लपुरिया की कार पर फायरिंग की गई थी. गैंगस्टर्स ने फ़ाज़लपुरिया के फ़ायनेंसर को मौत के घाट उतारा था. इस हत्या की ज़िम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग के गैंगस्टर सुनील सरधानिया ने ली थी.