नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा अब दिल्ली में सरकारी (Better Then Private School) और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूलों में पढ़ाई अच्छी हो गई है और कम से कम 80 फीसदी प्राइवेट स्कूलों से अधिक अच्छे सरकारी स्कूल हो गए हैं। केजरीवाल ने सोमवार को बादली विधानसभा क्षेत्र के लिबासपुर में एक स्कूल की नई इमारत का उद्घाटन किया।
इसे भी पढ़ें – शादी के एक दिन पहले युवक को चाकू से गोदकर मार डाला, हत्या का केस दर्ज
Better Then Private School – इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वो दिल्ली को रोकते रहे और हम दिल्ली के लोगों के लिए काम करते रहे। लिबासपुर गांव में आज बेहद ही शानदार स्कूल इमारत की शुरुआत की। यह सरकारी स्कूल किसी भी प्राइवेट स्कूल से बेहतर और शानदार है। मॉडर्न क्लासरूम से लेकर लाइब्रेरी तक आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाएं देखने को मिलेंगी। हम साफ़ नीयत और लगन से जनता के लिए काम करते हैं इसलिए तमाम रूकावटों के बाद भी हम लोगों के लिए ये सब कर पाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल होता था।
इसे भी पढ़ें – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
स्कूल टैंट में चला करते थे। स्कूल की दीवारें नहीं होती थीं। क्लास में पंखे नहीं होते थे, टॉयलेट और पानी की सुविधाएं भी नहीं होती थी। बच्चे स्कूल में घंटे-दो घंटे रूकते थे और फिर वापस घर चले जाते थे। स्कूल में कोई पढ़ाई भी नहीं होती थी। एक गरीब आदमी बड़ी मजबूरी में अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में भेजता था। दिल्ली में अमीर लोगों के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने जाते थे और गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूल में जाते थे। हमारी सरकार ने दिल्ली के अंदर अमीर-गरीब के बीच की खाई खत्म कर दी। अब सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों की तरह शानदार हो गए हैं। हमारे सरकारी स्कूलों के अच्छे नतीजे आने लगे हैं।